भोपाल की अरेरा कॉलोनी में रहने वाले एमपी के पूर्व डीजीपी 99 वर्षीय एचएम जोशी के साथ उनके केयर टेकर रफीक खान के खिलाफ हबीबगंज थाना में एक लिखित शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक आरोपी रफीक डरा-धमकाकर पैसे ऐंठना चाहता था। जोशी केयरटेकर रफीक को हर महीने 18 से 20 हजार रुपए सैलरी भी देते थे।पूर्व डीजीपी ने अपने शिकायती आवेदन में एक कीमती धातु की बनी गणेश जी की मूर्ति और एक अन्य मूर्ति घर से गायब होने की बात लिखी।वही उनके पास रखे कैश 10 हजार रुपए में से 500 सौ का एक नोट आरोपी रफीक के द्वारा चोरी करने की शंका व्यक्त की।पुलिस ने एचएम जोशी की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि एचएम जोशी करप्शन मामले में बर्खास्त आईएएस अरविंद जोशी के पिता और टीनू जोशी के ससुर हैं।