मोहना थाना क्षेत्र में मजाक-मजाक में हुए विवाद के बाद बड़ागांव स्थित माता मंदिर के पुजारी महेश शर्मा को चंद्रपाल सिंह धाकड़ और उसके भाई रामौतार धाकड़ ओर अन्य ने रास्ते में उन्हें घेर लिया और बेल्ट व लाठियों से हमला कर दिया।घटना के मुताबिक 29 मार्च को दोपहर करीब 3:30 बजे, जब पुजारी महेश अपने घर जा रहे थे, तब चंद्रपाल धाकड़ ने उनसे मजाक में गाली दी। पुजारी ने भी मजाक में जवाब दिया और फिर सामान लेने के लिए मोहना चले गए। लेकिन रात करीब 7 बजे जब पुजारी महेश वापस लौट रहे थे, तभी चंद्रपाल सिंह धाकड़ और उसके भाई रामौतार धाकड़ ओर ने रास्ते में उन्हें घेर लिया और बेल्ट व लाठियों से हमला कर दिया।इसी दौरान के प्रिंस धाकड़ ओर उसके साथी भी घटना स्थल पर पहुंचे ओर उन्होंने भी मारपीट की। मारपीट के बाद सभी हमलावर वहां से भाग गए।इस हमले में पुजारी के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद पुजारी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी शिकायत पर रामौतार, चंद्रपाल और प्रिंस धाकड़ सहित कुल छह हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।इस मारपीट की पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।मारपीट एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।