ग्वालियर।अपने अलग अंदाज से सोशल मीडिया पर अलग पहचान बना चुके प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार सुबह साइकिल पर सवार होकर शहर घुमा। इस दौरान मोलभाव करके सब्जियां भी खरीदी।मंत्री तोमर ने प्रदूषण मुक्त समाज बनाने के लिए लोगोंसे अपील की कि सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल को अपनाए।
प्रदूषण मुक्त समाज बनाने का लक्ष्य लेकर प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर में अपने न्यू कॉलोनी स्थित आवास से उन्होंने साइकिल उठाई और शहर भ्रमण किया।स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।मंत्री तोमर ने कहा कि प्रदूषण मुक्त समाज बनाने के लिए लोगों को सप्ताह में कम से कम एक दिन लोग साइकिल से अपने काम करना चाहिए, जिससे पर्यावरण स्वच्छ बना रहे। इस सौतन मंत्री तोमर इंटक मैदान स्थित सब्जी मंडी गए ओर वहा सब्जियों के भाव पूछे,फिर भाव तब करके घर के लिए लौकी, आलू, प्याज, टमाटर और तरबूज खरीदा।भ्रमण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।