इंदौर।क्राईम ब्रांच इंदौर ने एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी गिरफ़्तार किया है।आरोपी के कब्जे से 20.84 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD Drugs, एक्सेस स्कूटी दो पहिया वाहन एवं अन्य जिसकी कुल मशरूका कीमत करीब 3 लाख रू है जप्त किए गए।आरोपी ड्रग्स का नशा करने का आदि है। नशे की लत पूरी करने की नियत से सस्ते दामों पर खरीदकर, नशे के आदि अन्य लोगों को महंगे दामों पर बेचना कबूला है।
क्राइम ब्रांच की टीम को पीपलिहाना सर्विस रोड पर इंटरनेशनल स्विमिंगपुल के पास एक संदिग्ध स्कूटी वाहन पर दिखा, जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।तब क्राइम ब्रांच की टीम ने संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा ओर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सलीम रहमान निवासी जूनीइंदौर क्षेत्र इंदौर बताया ओर कहा कि टायर की दुकान चलाता है ।लेकिन जब संदिग्ध की तलाशी लेते उसके पास अवैध मादक पदार्थ MD Drugs होना पाया गया जिसका लगभग कुल वजन 20.84 ग्राम होना पाया गया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि ड्रग्स का नशा करने का आदि है, नशे की लत पूरी करने की नियत से सस्ते दामों पर खरीदकर, नशे के आदि अन्य लोगों को महंगे दामों पर बेचना कबूला है।