ग्वालियर।ग्वालियर में एक युवक को उसकी पत्नी के प्रेमी ने कार कुचलने की कोशिश की ।इस दौरान कार ने उसे करीब 100 मीटर तक घसीटा। इसके बाद बायफ्रेंड भाग निकला। पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया।तब बुधवार को घायल युवक पुलिस के आला अफसरों तक पहुंचा ओर पूरे मामले से अवगत कराया।इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
तारागंज इलाके का रहने वाला घायल अनिल पाल बुधवार को सीसीटीवी फुटेज के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा ओर शिकायत की है कि मुझे शादी के बाद से ही पत्नी रजनी पाल पर शक था। 20 मार्च को उसे रंगे हाथ पकड़ा, तो उसके प्रेमी ने मुझे गाड़ी से कुचल कर मारने का प्रयास किया है।अनिल ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे।घर के नीचे स्टेशनरी की दुकान घायल अनिल पाल ने शिकायत में बताया कि 2016 में टेकनपुर निवासी रजनी पाल से शादी की थी। शादी के बाद उनके दो बेटी और एक बेटा हुआ। लेकिन पत्नी रजनी आए दिन उससे विवाद कर मायके जाने लगी। इसके चलते पति को उस पर शक हुआ तो वह टेकनपुर स्थित ससुराल पहुंचा वह उसकी पत्नी पड़ोस में रहने वाले मंगल सिंह कुशवाह के साथ दिखी। जिससे उसका शक और गहरा गया।20 मार्च को पत्नी रजनी तबीयत खराब का बहाना बनाकर डॉक्टर को दिखाने का बोलकर घर से निकली।तब अनिल शाम को नाका चंद्रवदनी स्थित बस स्टैंड पर पहुंचा तो नाका चंद्रवदनी पर रजनी को उसके प्रेमी की नीले रंग की कार से उतरते देखा। अनिल ने बीच सड़क पर कार रोकने का प्रयास किया तो पत्नी के प्रेमी ने उसे कार से कुचल दिया।इस दौरान कार ने उसे करीब घसीटा। इसके बाद प्रेमी भाग निकला।लेकिन पुलिस ने मामला एक्सीडेंट का दर्ज किया।तब घायल ने आला अफसरों से शिकायत की।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।