शिक्षिका पर आरोप , चलते फिरते लोगों पर चलती है एयरगन

आगरा।उत्तर प्रदेश के आगरा एक महिला टीचर के आतंक से लोग परेशान हैं।महिला टीचर पर आरोप है कि
वह चलते-फिरते लोगों और बच्चों पर एयरगन से छर्रे मारती है।परेशान लोगों कि माने तो इसकी शिकायत करते हैं, तो महिला अभद्र व्यवहार करती है और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है।

शहर के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की अवधपुरी कॉलोनी में एक महिला टीचर के आतंक से लोग परेशान हैं। आरोप है कि महिला चलते-फिरते लोगों और बच्चों पर एयरगन से छर्रे मारती है, जिससे कई बच्चे घायल भी हो चुके हैं। दिन और रात में महिला टीचर के लोगों पर फायर करने का मामला सामने आया है।इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। महिला प्राथमिक विद्यालय नैनाना ब्राह्मण बरौली अहीर में सरकारी शिक्षिका है।शिक्षिका की यह करतूत सामने आने के बाद प्रशासन जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहा है।