द बर्निग ट्रेन :ट्रेन के आखिरी कोच में लगी आग

नर्मदापुरम।इटारसी के पास अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई।घटना का पता चला तो ट्रेन रोक दी गई। रेलवे स्टॉफ आग बुझाने के काम में जुट गया।सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।इस घटना के कारण खंडवा से इटारसी आने वाला रेलवे डाउन ट्रैक पर यातायात बंद कर दिया गया था। जिसे शाम 6 बजे शुरू कर दिया गया।वही ट्रेन का डब्बा अलग कर ट्रेन भी रवाना की गई।
    नर्मदापुरम जिले में सोमवार दोपहर करीब 4 बजे इटारसी और बानापुरा के बीच में खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन की बोगी में आग लग गई।अहमदाबाद से चलकर बरौनी जाने वाली अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के सबसे आखिरी जनरेटर कोच में आग लगी।ट्रेन दोपहर करीब 2 बजे खंडवा से इटारसी की ओर रवाना हुई थी। धरमकुंडी स्टेशन निकलने के बाद खंबा नंबर 724/12 के पास ट्रेन गार्ड ने धुआं निकलते देखा। जिसके बाद ट्रेन को अचानक रोका गया।  घटना का पता चला ट्रेन रोक दी गई। मौके पर पहुंचा रेलवे स्टॉफ आग बुझाने के काम में जुट गया।सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।आग लगने के बाद ट्रेन करीब सवा घंटे तक खड़ी रखी। बाद में आग वाले कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।