अनूपपुर। पुलिस ने बाड़ीखार जंगल में छापामारी जुआ खेल रहे भाजपा पार्षद को पकड़ा है।इस दौरान पुलिस ने मौके नगद राशि, ताश के पत्ते और 3 मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं। छापेमारी के दौरान एक अन्य आरोपी को पुलिस पकड़ पाई वही तीन जुआरी फरार होने में कामयाब रहे।
भालूमाड़ा पुलिस ने बाड़ीखार जंगल में छापामार कार्रवाई में वार्ड नंबर 18, सुंदर नगरी भालूमाड़ा के भाजपा पार्षद सुशील कुमार उर्फ चुन्ना को पकड़ा है।चुन्नी के साथ ही मनोज कुमार भी पकड़ आया।वही जंगल का फायदा उठाकर तीन आरोपी भाग निकले।पुलिस ने मौके से 8040 रुपए नगद राशि बरामद की है। इसके साथ ही ताश के पत्ते और 3 मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं।भालूमाडा थाना आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया ओर फरार हुए आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है।