ग्वालियर।ग्वालियर में एक युवती को उसके मंगेतर ने सगाई के बाद घुमाने के बहाने होटल ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती का शोषण करता रहा ओर बाद में सगाई तोड़ दी।सगाई तोड़े जाने के बाद पीड़ित युवती ने थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।
झांसी रोड थाना में नाका चंद्रवदनी निवासी 21 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि उसकी सगाई 1 जुलाई 2024 को देवांश साहू निवासी इंदरगढ़, दतिया से हुई थी।पीड़िता ने बताया कि सगाई होने के बाद अगस्त माह में देवांश ने घूमने चलने को कहा। युवती ने अपनी मां से अनुमति लेकर दोपहर में देवांश के साथ बैजाताल घूमने निकली तब देवांश ने ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित तानसेन होटल में लेकर पहुंचा। उसके साथ गलत हरकत करने लगा। जब युवती ने उसे विरोध किया तो मंगेतर ने इमोशनल ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। इसके बाद मंगेतर उसे नाका चंद्रवदनी छोड़कर चला गया।इसके बाद देवांश के पिता ने फोन पर बताया कि देवांश युवती से विवाह नहीं करना चाहता।वह रिश्ता तोड़ रहे हैं, जब युवती ने मंगेतर को कॉल रिसीव नहीं किया।इसके बाद युवती के पिता ने शादी ना टूटे और बात बन जाए, इसके लिए लगातार प्रयास किए। लेकिन देवांश शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। तब युवती ने परिजनों को मंगेतर द्वारा होटल में किए कृत्य को बताया।तब युवती को लेकर परिजन थाने पहुंचे ओर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज किया।