गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में गई थी पुलिस टीम पर पथराव, तीन घायल,बड़े अपराधियों का अड्डा है ईरानी मोहल्ला

शहडोल।शहडोल में सराफा व्यापारियों पर हुए गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में गई पुलिस टीम पर पथराव हो गया।इस पथराव में महिला कॉन्स्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।घटना स्थल पर यूपी पुलिस भी एक अन्य मामले के आरोपी को पकड़ा था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि शहडोल में सराफा व्यापारियों पर हुए गोलीकांड में इस्तेमाल किया गया वाहन ईरानी मोहल्ला में देखा गया है।सूचना पर बुढ़ार पुलिस शुक्रवार रात करीब 11 बजे ईरानी बाड़ा पहुंची।  रास्ता संकरा होने के कारण पुलिस वाहन अंदर नहीं जा पाया। तभी बुढ़ार थाने के कॉन्स्टेबल बलभद्र सिंह पैदल ही मोहल्ले में गए। यहां उन्होंने फिरोज अली जाफरी से बाइक के बारे में पूछा तो फिरोज ने गालीगलौज करने लगा,आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हो गए। उन्होंने कॉन्स्टेबल से धक्का-मुक्की की।कांस्टेबल को बचाने आए साथी पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।इस हमले में महिला कॉन्स्टेबल सरिता और कॉन्स्टेबल आशीष तिवारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।आरोपियों ने  पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की।घटना के बाद पुलिस ने कॉन्स्टेबल बलभद्र सिंह की शिकायत पर  फिरोज अली जाफरी, कशिश, सूफिया, फरीदा बेगम, गुल हसन, सितारा, निगार सुलताना, रेशमा, रफा, खुशरुबा बेगम, मनोहर अली, फिजा बेगम, हुसैन, अर्शिफी, साबर, सादिर, बालू हुसैन, अकरम और उसकी पत्नी समेत  18 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
 
बड़े अपराधियों का पनाह स्थल है ईरानी मोहल्ला

इस दौरान यूपी की महराजगंज पुलिस भी बुढ़ार थाना पुलिस के साथ ईरानी मोहल्ला में मौजूद थी। यूपी पुलिस लूट के आरोपी यूसुफ अली को गिरफ्तार करने पहुंची थी। उन्होंने आरोपी को हिरासत में भी ले लिया था। इससे मोहल्ले में तनाव हो गया।यूपी पुलिस के अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस भी शहडोल के बुढार थाना क्षेत्र पहुंची है। ईरानी मोहल्ला में रहने वाला तौहीद अली छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 65 लाख के जेवरात लूट मामले में फरार है। आरोपी की तलाश में बिलासपुर पुलिस यहां आई है।