ग्वालियर।ग्वालियर के संत पॉल चर्च में चालीसाकाल के तीसरे रविवार को बच्चों एवं युवाओं के लिए आध्यात्मिक साधना का आयोजन किया गया।इस दौरान फादर साइमन राज ने कहा चालीसाकाल में हमें सोशल मीडिया ,मोबाइल से दूरी बनाते हुए दूसरों के प्रति सद्व्यवहार एवं सेवा कार्य करना चाहिए।
प्रवक्ता एबिल एक्सट्रोस ने बताया कि 23 मार्च को सुबह 10:30 बजे संत पॉल चर्च में चालीसाकाल के तीसरे रविवार को सभी बच्चों एवं युवाओं के लिए आध्यात्मिक साधना का आयोजन फादर आयसक आकाश के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इस अवसर पर ग्वालियर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जोसेफ तायकाटील द्वारा मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया उनके साथ वेदी पर पल्ली पुरोहित फादर पायस,फादर साइमन राज,फादर आयसक आकाश,फादर सानू अलुनकल ,फादर जॉनसन मारिया,फादर एंथोनी स्वामी, फादर राजन (ओ. सी.डी) एवं फादर पवन डेविड उपस्थित थे। धर्माध्यक्ष ने सभी बच्चों एवं युवाओं का स्वागत करते हुए अपने संदेश में कहा आध्यात्मिक साधना द्वारा हमें अपने जीवन की सही दिशा चुनने का अवसर मिलता है एवं हम ईश्वर की ओर अग्रसर होते हैं।आगे जानकारी देते हुए बताया की इस साधना में धर्मप्रांत के सभी पल्ली से बच्चों एवं युवाओं ने भाग लिया। आध्यात्मिक साधना के मुख्य वक्ता फादर साइमन राज ने कहा चालीसाकाल में हमें सबको ज्यादा समय प्रार्थना में बिताते हुए हमारे द्वारा की गई गलतियों के लिए क्षमा याचना करना चाहिए।सोशल मीडिया ,मोबाइल से दूरी बनाते हुए दूसरों के प्रति सद्व्यवहार एवं सेवा कार्य करना चाहिए।