ग्वालियर की बेटियाँ आगे आकर प्रदेश व देश ही नहीं सम्पूर्ण विश्व का गौरव बनें – श्री सिंधिया ,छात्राओं के साथ किया संवाद

ग्वालियर /केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में शासकीय विजयाराजे कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार के वार्षिकोत्सव समारोह पहुंचे।इस दौरान श्री सिंधिया ने कहा  कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कारगर महिला सशक्तिकरण नीति बनाई है। जिसकी बदौलत महिलाएँ हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं। महिलायें जहाँ सुखोई, मिग व मिराज़ जैसे फाइटर विमान उड़ा रही हैं, वहीं पूरी मुस्तैदी के साथ सरहद की रक्षा पर भी तैनात हैं। ग्वालियर की बेटियां भी आगे आकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएँ और ग्वालियर, मध्यप्रदेश व देश ही नहीं सम्पूर्ण विश्व का गौरव बनें। उन्होंने महाविद्यालय के आचार्यों व छात्राओं को वार्षिकोत्सव की शुभकामनायें व बधाई दी ओर बालिकाओं से सीधा संवाद कर उन्हें सफलता के मंत्र बताए। साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। उन्होंने इस दौरान विजयाराजे कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगभग 8 करोड़ रूपए लागत से नवनिर्मित ललितकला संकाय भवन, पुस्तकालय भवन, वाणिज्य प्रथम तल व पुराना भवन का नवीनीकरण एवं विज्ञान भवन प्रथम तल का लोकार्पण भी किया।