बहोड़ापुर थाना इलाके के रविदास नगर में 40 वर्षीय भारती जाटव का अपने देवर राहुल और ससुर अतर सिंह से मकान को लेकर विवाद चल रहा था।इसी मामले को लेकर बुधवार रात राहुल और अतर सिंह भारती के घर पहुंचे।तब भी मकान को लेकर कहासुनी हुई। रात करीब 10:30 बजे पुलिस को हत्या की सूचना मिली। पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे।चांच में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर टूटे पड़े थे। जांच के बाद महिला के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया।आरोप है कि झगड़ा ज्यादा बढ़ने पर राहुल और अतर सिंह ने भारती की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी देवर और ससुर की तलाश में है।