ग्वालियर में फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है।सैलून संचालक रानीपुरा निवासी मुकेश सेन पुत्र हरीराम सेन होली की रात यानी 14 मार्च को करीब 10 बजे के लगभग बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के यहां से वापस अपने घर आ रहा था। तभी वह इंटक कार्यालय के सामने पीछे से आ रही एक कार MP07 ZH-8056 ने मुकेश को टक्कर मार दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मुकेश को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसने उपचार के दौरान 7 दिन बाद शनिवार को दम तोड़ दिया है।पुलिस ने वाहन चालक को तलाश रही है।