महाकुंभ संपन्न: सीएम ने की सफाई, पीएम ने कहा कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा


प्रयागराज।45 दिन चले महाकुंभ के समापन के बाद सीएम योगी पहले अरैल घाट पर झाड़ू लगाई, कचरा निकाला। फिर गंगा पूजन भी किया। सीएम ने सफाईकर्मियों के साथ भोजन किया। हालांकि, आज भी मेले में श्रद्धालुओं ने संगम ने स्नान किया।गुरुवार सुबह सीएम योगी, दोनों डिप्टी ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ के समापन पर योगी ने पहले अरैल घाट पर झाड़ू लगाई। गंगा नदी से कचरा निकाला। फिर गंगा पूजन भी किया। सीएम योगी ने सफाईकर्मियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया और कहा कि बुधवार को महाकुंभ की पूर्णाहुति हुई। आस्था का इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ। योगी ने कहा- विरोधी दूरबीन और माइक्रोस्कोप लगाकर बैठे हुए थे, फिर भी वे घटनाएं उजागर नहीं कर पाए। दुष्प्रचार का कोई मौका उन्होंने नहीं छोड़ा। योगी ने महाकुंभ से जुड़े स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार बोनस का ऐलान भी किया। 

बतादे कि 13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज 26 फरवरी, महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया।

आराधना में कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा: पीएम 

पीएम मोदी ने ब्लॉग में लिखा कि इसमें उन्होंने कहा- इतना विशाल आयोजन आसान नहीं था। मैं प्रार्थना करता हूं मां गंगा से...मां यमुना से...मां सरस्वती से...हे मां हमारी आराधना में कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा। श्रद्धालुओं की सेवा में भी कुछ कमी रह गई हो, तो मैं जनता जनार्दन का भी क्षमाप्रार्थी हूं।