समय पर न पहुंचने पर एग्जाम नहीं देने दिया गया, प्रदर्शन

ग्वालियर।ग्वालियर में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान समय पर न पहुंचने पर कुछ छात्र-छात्राओं को एग्जाम नहीं देने दिया गया।

 ऐसे में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। सड़क पर बैठे विद्यार्थीयो का आरोप है कि स्कूल के गेट जल्दी बंद किया, गया। छात्र छात्राओं ने दोबारा एग्जाम करने की मांग की।हंगामे की सूचना मिलने पुलिस के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग से DEO अजय कटियार, जॉइंट डायरेक्टर दीपक पांडेय और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे थे।ऐसे में बाकी बचे इन सभी छात्र-छात्राओं को भी एग्जाम देने का फिर से मौका दिया जाएगा।