ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष और सचिव में लंबी मंत्रणा,5 सदस्यीय दल भोपाल पहुंचाएगा पत्रकारों की समस्याएं
ग्वालियर।ग्वालियर प्रेस क्लब पत्रकारों के हक की लड़ाई राजधानी भोपाल तक लड़ेगा।प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ओर सचिव सुरेश शर्मा में इस लड़ाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए अहम बैठक हुई।चर्चा के प्रमुख बिंदुओं को क्लब के सदस्यों के समक्ष रखा गया।
ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ओर सचिव सुरेश शर्मा में पत्रकारों की अहम मामलों को लेकर लंबी मंत्रणा हुई।मंत्रणा के बाद अध्यक्ष राजेश शर्मा ने प्रेस क्लब के पदाधिकारी ओर प्रमुख सदस्यों के साथ बैठक लेकर तय हुए बिंदुओं को सामने रखा।इन बिंदुओं पर प्रेस क्लब में तय किया है कि 5 सदस्यीय दल का गठन किया जाएगा।यह दल ग्वालियर अंचल के पत्रकारों की समस्याओं को राजधानी भोपाल तक पहुंचाएगा।प्रदेश मुखिया के समक्ष अपनी बात रखेगा।बैठक में मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण दुबे, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश दंडोतिया, राजीव अग्रवाल, हरीश चंद्रा, दिनेश राव, जयेश कुमार, अभिषेक शर्मा, फोटो जर्नलिस्ट अध्यक्ष राजेश जयसवाल, रवि उपाध्याय, मुकेश बाथम सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।