लाइन में लगकर किए भोलेनाथ के दर्शन किए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने,घर घर पहुंचाया कुंभ का गंगाजल

ग्वालियर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भोलेनाथ की भक्ति में सरावोर दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने किसी सामान्य श्रद्धालु की तरह लाइन में लगकर कई घंटे अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए कोटेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक और पूजा-अर्चना की।
 बुधवार सुबह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर  अपने निजी निवास से कोटेश्वर महादेव मंदिर में कार्यकर्ताओं की टोली के साथ नंगे पांव  पहुंचे। यहां लाइन में लगकर कई घण्टे के इंतजार के बाद मंदिर के अंदर गए जहा 
कोटेश्वर महादेव जी का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की। तदोपरांत मंदिर परिसर के निकट जन कल्याण समिति द्वारा किए जा रहे प्रसादी वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद वितरण किया। 

घर घर पहुंचे गंगा...

 ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर में महाकुम्भ में नहीं पहुंच पाने वाले अपनी विधानसभा के रहवासियों के लिए प्रयागराज से गंगाजल को घर घर पहुंचाया।मंत्री तोमर ने वार्ड स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी दी ओर उनको सभी घरों में कुंभ का गंगाजल बजवाया।