शिवालयों पर सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश

ग्वालियर। ग्वालियर में महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, व्यापारिक एवं खेल संगठनों ने स्वच्छ ग्वालियर अभियान के तहत बुधवार को शहर के प्रमुख शिवालयों के बाहर झाड़ू लगाकर एवं प्रसाद के दोने-गिलास को एकत्रित कर कूड़ेदाने में डालकर स्वच्छता का संदेश दिया। 
     विभिन्न संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं ने तो महाशिवरात्रि पर्व के एक दिन पहले मंगलवार को शिवशक्ति मंदिर तानसेन नगर, जय भोलेनाथ मंदिर तानसेन रोड, खड़ेश्वर मंदिर चार शहर का नाका, शिव मंदिर दीनदयाल नगर सहित विभिन्न शिव मंदिरों के अंदर एवं बाहर भी सफाई कर भक्ति के साथ निस्वार्थ सेवा की अनूठी पहल की।  महाशिवरात्रि के दिन तो कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढक़र अचलेश्वर मंदिर, कोटेश्वर, भूतेश्वर, गुप्तेश्वर, चकलेश्वर, मार्कंडेश्वर, सहित कई शिवालयों के बाहर एवं विभिन्न मार्गों पर बांटे गए प्रसाद के दोने-गिलास को एकत्रित कर कूड़ेदान में डाले। साथ ही झाड़ू लगाकर गंदगी साफ की और लोगों को अपने घर की तरह शहर को भी स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। भक्तों ने भी स्वच्छता अभियान पहल को सराहा। गुढ़ा गुढ़ी निवासी समाजसेवी रामू शर्मा ने नादरिया माता मंदिर परिसर में स्थानीय निवासियों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया। अर्पित दंडोतिया ने अपने साथियों के साथ अचलेश्वर महादेव मंदिर के पास सफाई की। उन्होंने कहा कि यदि हमें इंदौर की तरह ग्वालियर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है तो ऐसी पहल सभी को करनी होगी। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी यशपाल सिंह चौहान ने अन्य लोगों के सहयोग से खेड़ापति मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाया और श्रद्धालुओं को अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।  
वहीं स्वच्छ ग्वालियर अभियान टोली ने भी उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस पहल से शहर में सकारात्मकता का संचार होगा। लोग प्रेरित होकर इंदौरवासियों की तरह अपने ग्वालियर को स्वच्छ रखने में अहम योगदान देंगे। उल्लेखनीय है कि विभिन्न संगठनों ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, ग्वालियर के सपूत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर 2024 को शहर के प्रमुख 30 चौराहों पर मानव श्रंखला बनाकर इंदौर की तरह ग्वालियर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेकर स्वच्छता अभियान का आगाज किया था। इसके बाद विभिन्न शैक्षणिक एवं व्यापारिक संस्थानों सहित शहर में कई जगह स्वच्छ ग्वालियर अभियान चलाया जा रहा है।