किरायेदारों ने मकान मालिक के घर की चोरी

ग्वालियर। ग्वालियर में किराएदारो ने मकान मालिक के घर से भगवान की चांदी की मूर्ति, रिवाल्वर और नगदी चोरी कर ले गए।शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।वही दो अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
 थाटीपुर थाना क्षेत्र के मयूर मार्केट इलाके में मकान मालिक ठेकेदार गौरव तोमर परिवार के साथ पास ही के शिव मंदिर में प्रसादी लेने के लिए गए थे। ऊपरी मंजिल पर किराएदार होने के चलते वह ताला लगाने की जगह पर कुंदी लगा कर गए थे।मकान मालिक गौरव वापस आए तो तकिए के नीचे रखी 32 बोर की रिवाल्वर गायब थी।घर ने रखे 25 हजार रुपए ओर मंदिर में रखी चांदी की राधा-कृष्ण की प्रतिमा भी नहीं थी।मकान मालिक ने  जब किराएदार युवकों को देखने आए तो वह भी नहीं मिले।ऐसे में गौरव तोमर ने पुलिस को सूचना दी।ठेकेदार गौरव ने चोरी की शंका दोनों किराएदारों पर जताई।पुलिस ने शंका के आधार  पर किराएदार अतुल श्रीवास और रितिक सिंह  उर्फ जयकिशन को पकड़ कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना कबूला।आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका साथी जयवीर कुशवाह तथा एक अन्य बीस हजार रुपए लेकर कही चले गए है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।