कटंगी के बस स्टैंड के पास 16 फरवरी को सरेराह 30 वर्षीय अंकित नेमा पर शाम को ठेला लेकर दुकान लगाने जा रहा था तभी तो भाई भूरा, बाबा, साहब और उनका दोस्त संदीप उसके पास आए ओर लेन देन को लेकर बहस होने लगी। कुछ ही देर बाद तीनों भाइयों और संदीप ने मिलकर लाठी से हमला कर अंकित को गंभीर से घायल कर दिया।9 दिन तक चले इलाज के बाद 25 फरवरी की रात को उसने दम तोड़ दिया।पुलिस ने हत्या के मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला।आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
विवाद का कारण
अंकित नेमा कटंगी बस स्टैंड पर चाय-नाश्ते की दुकान चलाता था।माह अक्टूबर 2024 में आरोपी भूरा पटेल, साहब पटेल और बाबा पटेल ने अंकित के घर पर पुताई की थी।इस दौरान हिसाब को लेकर अंकित का भूरा से विवाद हो गया।विवाद का कारण 500 रुपए कम देना था।इस मामले में कई बार विवाद हुआ।दिसंबर 2024 में तीन भाइयों ने कटंगी थाने में अंकित के खिलाफ शिकायत दर्ज की।जिसमे कारण बताया कि अंकित ने अपने घर में पेंट करवा लिया, पर बाकी 500 रुपए नहीं दे रहा है।