ग्वालियर।ग्वालियर के शासकीय के आर जी महाविद्यालय में जिला स्तरीय "ओपन विशेष भर्ती अभियान 2025"में भर्ती अभियान में 201 छात्र छात्राए चयन हुआ।एम आर एफ टायर कंपनी में 60, महिंद्रा ऍण्ड महिंद्रा में 65, फ्लिपकार्ट में 26,और डी एम सी एफ एस पुणे में 50 विद्यार्थी चयनित हुए।
शासकीय के आर जी महाविद्यालय,ग्वालियर मे स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना एवं उच्च शिक्षा विभाग,म. प्र. शासन ,भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान 802 छात्र छात्राओं ने अपनी भागीदारी दिखाई।इस अभियान के अंतर्गत महिंद्रा ऍण्ड महिंद्रा ,डी एम सी एफ एस,पुणे,फ्लिपकार्ट, एम आर एफ टायर इन कंपनियो के प्रतिनिधि यहा उपस्थित रहे। भर्ती अभियान में एम आर एफ टायर कंपनी में
216 में से 60, महिंद्रा ऍण्ड महिंद्रा में 190 में से 65, फ्लिपकार्ट में 226 में से 26 और डी एम सी एफ एस पुणे में 170 में से 50 विद्यार्थी चयनित हुए।
प्राचार्य डॉ साधना श्रीवास्तव जी के संरक्षण में आयोजित ओपन विशेष भर्ती अभियान में स्वामी विवेकानंद कैरियर योजना के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ अरविंद कुमार शर्मा और जिला नोडल अधिकारी डॉ चारू चित्रा तथा विभिन्न महाविद्यालयो से रोजगार प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ आभा मिश्रा, रोजगार प्रकोष्ठ प्रभारी द्वारा किया गया। आयोजन समिती में डॉ निशा मिश्रा, डॉ राघवेंद्र शर्मा, डॉ सुरजभान प्रजापती, डॉ मोहित आर्य, डॉ दिनेश पाटीदार,डॉ कल्पना शर्मा, डॉ संगीता सोमवंशी द्वारा कार्य संपादित किया। इस अवसर पर महाविद्यालयिन प्राध्यापक वर्ग और छात्राओ ने समिती के अंतर्गत कार्य किया। छात्र छात्रा ओने बहु संख्या में उपस्थित रहकर इस आयोजनमें भागिदारी की।