विदेश यात्रा का मामला: पीएम से केनिया एयरवेज को प्रतिबंधित करने की मांग,ट्रेवल्स एजेंसी को 11 लाख का नोटिस

इंदौर।इंदौर के एक व्यापारी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज करके केनिया एयरवेज को भारत में प्रतिबंधित करने की मांग की।मामला व्यापारी की विदेश यात्रा से जुड़ा है।व्यापारी को जोहांसबर्ग जाना था। लेकिन सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान एयरलाइन अधिकारियों ने उन्हें इसलिए रोक दिया। क्योंकि उनके पास जोहांसबर्ग जाने के लिए केनिया एयरवेज का टिकट तो है, लेकिन वापसी की टिकट इथोपियन एयरलाइंस का था।
इंदौर के वैभव नगर निवासी व्यापारी प्रणय वशिष्ठ ने थ्रीलोफिलिया ट्रेवल्स, जयपुर से 9 सितंबर 2024 से 9 फरवरी 2025 तक की दक्षिण अफ्रीका यात्रा के लिए टिकट करवाई।इसके लिए 6,38,617 रुपए का भुगतान भी किया था।10 फरवरी 2025 को जब व्यापारी प्रणय ओर उनका भाई मुंबई पहुंचे ओर केनिया एयरवेज की फ्लाइट KQ-203 से जोहांसबर्ग जाने के लिए सिक्योरिटी चेकिंग में गए तब एयरलाइन अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। अधिकारियों के मुताबिक प्रणय  ओर उसके भाई के पास जोहांसबर्ग जाने के लिए केनिया एयरवेज का टिकट तो है, लेकिन वापसी की टिकट इथोपियन एयरलाइंस की होने के कारण उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती।प्रणय ने एयरलाइन से इस नियम के लिखित दस्तावेज मांगे,लेकिन किसी अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया।फिर ट्रैवल एजेंसी से संपर्क तो एजेंसी ने फिर खुद के खर्चे पर दक्षिण अफ्रीका जाने की सलाह दी और थोड़ी देर बाद फोन बंद कर लिए।परेशान व्यापारी प्रणय कोशिश करता रहा लेकिन किसी ने मदद नहीं की।तब पीड़ित व्यापारी ने पहले तो इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से शिकायत की।फिर पीएमओ ऑफिस में आप बीती बैठकर एयरलाइंस पर प्रतिबंध की मांग रखी साथ ही ट्रैवल एजेंसी थ्रीलोफिलिया ट्रेवल्स, जयपुर  को 11 लाख रुपए का सेवा में कमी का नोटिस भेजा है।

एयरवेज कंपनी ने मांगी माफी

पीड़ित व्यापारी प्रणय ने प्रधानमंत्री कार्यालय ने मामले को जन शिकायत के रूप में अपनी बात रही।हालाकि इस बीच केनिया एयरलाइंस ने व्यापारी से माफी मांग ली है।लेकिन परेशानी ओर टिकट के व्यय का हर्जाना नहीं दिया।