भोपाल।महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान के चलते वायरल हुई मोनालिसा अब फिल्म में नजर आएगी।आर्ट फिल्म के बेहतरीन डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म में 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए मोनालिसा को कास्ट कर लिया है।
ओमपुरी के साथ गांधीगिरी फिल्म से चर्चित डायरेक्टर सनोज मिश्रा अब तक 6 फिल्में बना चुके हैं। सनोज द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म के दौरान देश भर में चर्चाओं में आए थे। इससे पहले लफंगे नवाब ,राम की जन्मभूमि, तराना, गांधीगिरी और महिदपुर जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। अब सनोज मिश्रा मोनालिसा के साथ फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में काम करते नजर आएंगे।सनोज मध्य प्रदेश के महेश्वर स्थित मोनालिसा यानी मोनि भोसले के गांव गए थे।जहां मोनालिसा ने उनसे मिलने के बाद फिल्म साइन कर ली है।फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा लीड भूमिका में नजर आएगी।फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।इस फिल्म में राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। अमित राव की भी ये डेब्यू फिल्म होने वाली है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। सनोज मिश्रा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। सनोज वीडियो में मोनालिसा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। सनोज मिश्रा ने बताया कि 'मैं इन्हें कास्ट करने के लिए इनके गांव आया हूं। मैं इन्हें खोजते हुए प्रयागराज भी गया था, लेकिन ये वहां नहीं मिलीं। इसके बाद मुझे इनके घर आना पड़ा। ये बहुत ही मासूम लोग हैं। मैंने इनके करियर बनाने की जिम्मेदारी उठाई है।' बता दें कि मोनालिसा को इस फिल्म में कास्ट करने के बाद मुंबई में इनकी एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। मोनालिसा का नाम असल नाम मोनि भोसले है। मोनि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रुद्राक्ष और मालाएं बेच रही थीं। इसी दौरान किसी ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं। इसके बाद मोनि की खूबसूरती देख लोग दीवाने हो गए और उनकी आंखों की तारीफ करने लगे। देखते ही देखते मोनि वायरल हो गईं।