कॉन्स्टेबल ने थाने की टेबल पर पैर रखकर बनाया वीडियो, पुष्पा फिल्म के डायलॉग के साथ वायरल
उज्जैन।उज्जैन पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने थाने की टेबल पर पैर रखकर वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो कर ट्रोल हो रहे हैं। वीडियो में पुष्पा-2 के किरदार एसपी शेखावत के लुक ओर डायलॉग के साथ कॉन्स्टेबल को एडिट कर जोड़ा गया है।
उज्जैन के महिदपुर रोड थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह का थाने की टेबल पर पैर रखकर वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ है।इस वीडियो को लेकर कांस्टेबल रणवीर सिंह का कहना है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है, लेकिन किसी ने इसे पुष्पा-2 फिल्म की क्लिप के साथ एडिट कर वायरल किया है। इस मामले में आला अफसरों ने कॉन्स्टेबल से हुई गलती पर समझाइश देकर चेतावनी दी है।