फरार सौरभ शर्मा का सरेंडर...मंगलवार को बुलाया

भोपाल। फरार आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल काले धन का कुबेर सौरभ शर्मा दोपहर सरेंडर करने एडीजे आरपी मिश्रा की कोर्ट में पहुंचा। यहां सौरभ के वकील ने सरेंडर के लिए आवेदन दिया।कोर्ट ने फरार सौरभ शर्मा को मंगलवार को कोर्ट बुलाया है।इसके बाद सौरभ कोर्ट रूम से बाहर निकल गया।जानकारी के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम भी कोर्ट पहुंची थी। सौरभ फिलहाल कहां गया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

40 दिन से फरार आरटीओ का पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा सरेंडर करने दोपहर करीब 12:30 बजे एडीजे आरपी मिश्रा की कोर्ट में पहुंचा। यहां सौरभ के वकील ने आवेदन देकर कोर्ट को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि सौरभ लोकायुक्त के आय से अधिक संपत्ति के एक प्रकरण में फरार चल रहा है। मामला जांच में है और केस से जुड़े तमाम दस्तावेज लोकायुक्त के पास है।कोर्ट ने केस डायरी कॉल कर के लोकायुक्त संगठन के विशेष लोक अभियोजक विवेक गौड़ को बुलाया फिर बात के बाद मंगलवार सुबह डायरी सहित कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। सौरभ के वकील को भी मंगलवार की सुबह दोबारा कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं।इसके बाद सौरभ कोर्ट रूम से बाहर निकल गया।जानकारी के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम भी कोर्ट पहुंची थी।आपको बताई दे कि मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने 17 दिसंबर को सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। उसके घर से करोड़ों रुपये कैश और दो क्विंटल से ज्यादा चांदी की सिल्लियां मिली थीं। इसके साथ ही उसके दोस्त की कार से 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये से अधिक कैश मिला था। इसके बाद से ही वह फरार था।बाद में इस मामले में ईडी ने भी कई जगह छापा मार कारवाही की।