बंगरसिया स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास सिविल कॉलोनी में रहने वाले सीआरपीएफ जवान ने रविकांत वर्मा ने बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 1:30 बजे गोली मारकर पत्नी रेनू वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद रविकांत ने पुलिस को फोन करके हत्या करने की जानकारी दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी रेनू के शव के पास जवान रविकांत का का शव खून से लथपथ मिला।घटनास्थल पुलिस को सर्विस इंसास राइफल और आठ कारतूस मिले हैं। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।मूल रूप से भिंड के मिहोना के रहने वाले रविकांत वर्मा और पत्नी रेनू वर्मा के दो बच्चे ढाई साल की बेटी और 6 साल का बेटा है।जो दूसरे कमरे में बैठे बिलख रहे थे। पड़ोसी गोलियों की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे, तब तक पत्नी-पत्नी की मौत हो चुकी थी।पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि पड़ोसियों को दोनों के बीच आए दिन झगड़े की आवाज आती थी।पुलिस जांच में लगा गई है।