घटना महाराज बाड़ा की है। शहर के आपागंज शीतला कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय ज्योति रैकवार मंगलवार को जब अपनी नौकरी से वापस आ रही थी तब महाराज बाड़ा पर एक बारह – बारह साल के लड़के ने उसे रोका और दीदी कहकर धौलपुर जाने का रास्ता पूछा।फिर लड़के ने रोते हुए बताया कि उसके मालिक ने उसे काम से निकाल दिया है। वह मालिक के पैसे उठा लाया है। उससे धौलपुर जाने वाली बस के स्टाप का पूछा। इसी समय वहां एक युवक भी वहा आया।बच्चे ने उसे भूखे होने की बात बताई तो युवक महिला ओर बच्चे को टाऊन हाल के सामने बैठा कर नाश्ता लेने चला गया। कुछ देर बाद यहां एक युवती भी पहुंची।शातिर बच्चे ने ज्योति रैकवार को एक कपड़े दिया और बताया कि इसमें मालिक के पैसे हैं, जो वह ले आया था।ज्योति की माने तो उसने जैसे ही उसने कपड़ा पकड़ा इसके बाद मंगलसूत्र व कानों के टॉप्स उतर कर शातिर बच्चे को दे दिए। कुछ देर तक ज्योति को कुछ भी समझ नहीं आया।लेकिन थोड़ी देर बाद उसका ध्यान जेवरों पर गया तो वह समझ गई की वह ठगी का शिकार हा गई। ज्योति ने तुरंत ही बाडा पुलिस चौकी पर शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर।ग्वालियर में करीब 11 साल के शातिर बच्चे ने ड्यूटी से लौट रही महिला को ठग लिया।अपने मासूम चेहरे ओर झूठे आंसू से अपने झांसे में लिया ओर मंगलसूत्र व कानों के टॉप्स उतरवा ले गया।महिला को जब ठगी का अहसास हुआ तब थाने पहुंची ओर शिकायत दर्ज कराई।