बाइक चोरी करते पकड़ा,आरोपी की भीड़ ने की पिटाई

ग्वालियर।ग्वालियर में बाइक चुराने की कोशिश करते हुए एक चोर को बाइक मालिक ने रंगे हाथ पकड़ लिया।बाइक चोर के पकड़े जाने की खबर लगते ही लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गए और उन्होंने चोर की जमकर पिटाई की।फिर सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया।हालांकि इस दौरान चोर का साथी फरार हो गया।चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है।

 बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित पाटनकर बाड़ा के पास जिम के बाहर  दो चोर पैदल-पैदल आए।उनमें से एक चोर दूर खड़ा होकर लोगों को देखा यह था वही दूसरा जिम के बाहर खड़ी बाइक का ताला मास्टर चाबी से खोलने की कोशिश कर रहा था। तभी बाइक का मालिक ने वहा आकर चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया।पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम समीर खान  बताया। इस दौरान दूसरा चोर फरार हो गया। खबर लगते भीड़ इकट्ठा हुई और चोर की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके फरार साथी के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।