महाकुंभ भगदड़: छतरपुर की महिला की मौत,बेटी घायल वही भितरवार की दंपति लापता

ग्वालियर।प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ में छतरपुर की महिला की मौत हो गई,वही उसकी बेटी घायल हो गई है।भगदड़ के बाद से ग्वालियर की दंपती भी लापता है। 

प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ में करीब 35 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है वही 70 से ज्यादा लोग घायल हैं।इन मृतकों में 27 जनवरी को प्रयागराज गई मध्यप्रदेश के छतरपुर की 45 वर्षीय महिला हुकुम लोधी भी शामिल है। मृतका की 19 वर्षीय बेटी दीपा लोधी घायल है।मृतका महिला बक्सवाहा तहसील के ग्राम सुनवाहा की रहने बाली बताई जा रही है। जो अपने परिवार सहित 15 लोगों के साथ कुंभ में स्नान करने प्रयागराज गईं थी। वही भगदड़ के बाद से ग्वालियर भितरवार के हरि साहू और उनकी पत्नी शकुंतला साहू लापता हैं।