भैंस चोरी के आरोपी डकैती की योजना बनाते पकड़े गए

ग्वालियर।सफारी गाड़ी में बैठकर पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को पुलिस ने अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया। बदमाशों से एक सफारी गाड़ी, 60 हजार रूपये नगद, 315 बोर के दो कट्टे मय 4 जिंदा राउण्ड, एक तलवार, एक चाकू, एक कुल्हाड़ी और 6 मोबाइल विधिवत जप्त किए गए।आरोपियों ने ग्राम बेला में भैंसे चोरी करने की घटना को भी अंजाम दिया था।

थाना करहिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना ईटमा तिराहा नई नहर के किनारे खड़ी सफेद रंग की सफारी गाड़ी में भारत पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते 6 बदमाशों को पकड़ा।पारदी मौहल्ला ग्वालियर के इन बदमाशी के पास से तलाशी लेने पर उसकी कमर में 315 बोर का एक कट्टा खुरसा एक राउण्ड जेब से 10,000 रूपये एवं एक सेमसंग कंपनी का कीपेड मोबाइल रखा मिला, दूसरे ने स्वयं को ग्राम रज्जो का पुरा थाना रिठौरा जिला मुरैना का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक 315 बोर का कट्टा खुरसा मिला जिसमें एक राउण्ड लोड मिला तथा पेंट की जेब में 10,000 रूपये नगद और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल मिला, तीसरे ने समशू पुरा थाना रिठौरा जिला मुरैना का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर दाहिने हाथ में तलवार लिये हुए मिला तथा पेंट की जेब में 10,000 रूपये नगद व एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल मिला, चौथे ने समशू का पुरा थाना रिठौरा जिला मुरैना का होना बताया जिसकी कमर में एक चाकू खुरसा मिला व लोवर की जेब में 10,000  रूपये नगद एवं एक मोबाइल वीवो कंपनी का मिला। पांचवे ने ग्राम समसू का पुरा थाना रिठौरा जिला मुरैना का होना बताया जिसकी पेंट की जेब में एक कार की चाबी, 2 जिंदा राउण्ड 315 बोर के एवं 10,000 रूपये नगदी व एक मोबाइल सेमसंग कंपनी रखे मिला, जिसने मौके पर खड़ी सफारी सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी-07-सीसी-6906 अपनी होना बताया, छठे ने ग्राम नगला नरौती थाना सकीट जिला एटा का होना बताया तलाशी लेने पर दाहिने हाथ में एक कुल्हाडी लिए मिला और लोअर की जेब में 10,000 रूपये नगद एवं एक मोबाइल पोको कंपनी का रखे मिला। बदमाशों से पूछताछ करने पर उनके पास से प्राप्त नगद रूपयों को 2 ओर 3 जनवरी  की दरमियानी रात में ग्राम बेला से चोरी की गयी भैसों की बिक्री से प्राप्त रूपयों से बटवारे की हिस्से की रकम होना बताया। पकड़े गये बदमाशों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है पूछताछ में बदमाशों द्वारा थाना करहिया क्षेत्र में 1 चोरी और अन्य जगहों से चोरियां करना स्वीकार किया है।