छात्र से बेरहमी से मारपीट,वीडियो वायरल


ग्वालियर।ग्वालियर में एक नाबालिग छात्र को चार लड़के बंधक बनाकर बेरहमी से पीटाई की। दो लड़के उसकी बेल्ट पीट रहे थे वहीं नाबालिग को चांटे मार कर चप्पल से भी पीटा।नाबालिक को पिटाई के साथ मारने वाले गालियां भी दे रहे थे।मामला 19 जनवरी का है वही 24 जनवरी को इस मामले एफआईआर  दर्ज की गई है।मारपीट का एक का वीडियो सामने आया है।

ग्वालियर जिले के डबरा स्थित सांई विहार कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय एक दसवीं के छात्र के परिजनों ने 24 जनवरी की रात थाने में शिकायत दर्ज कराई कि रविवार 19 जनवरी को एक दोस्त ने फोन करके 18 बीघा इलाके में कुछ सरप्राइज देने की बात कह कर बुलाया।जब किशोर छात्र वहा पहुंचा तब फोन करने वाला दोस्त  तीन अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा।तीनों ने पीड़ित को पकड़ कर एक घर में ले गए ओर पहले पूछा कि तू मेरी बहन से फोन पर क्यों बात करता है।इस पर जब पीड़ित ने  किसी से भी बात नहीं करता की बात कही तो सभी लड़कों ने पीड़ित छात्र को गालियां दी ओर बेरहमी से मारपीट की।।एक लड़का पीड़ित का हाथ पकड़े रखा और दो अन्य लड़के पीठ पर बेल्ट से मारा। हाथ पकड़ने वाले लड़के ने पीड़ित को पहले चांटे मारे फिर चप्पल उतारकर उसके मारा।यह जानकारी भी सामने आई है कि इस दौरान करीब 5 घंटे बंधक बना कर भी रखा गया।इस मारपीट का सोमवार को सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।