ग्वालियर।ग्वालियर में 14 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।छात्रा को उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक बात करना कहकर सुनसान इलाके में ले गया।वहा हत्या की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया,फिर वहीं छोड़ कर चला गया।डरी सहमी छात्रा रातभर घटना स्थल पर बैठकर रोती रही। सुबह होने पर अपने घर के लिए निकली।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालियर-मुरैना रोड स्थित पुरानी छावनी थाना इलाके में शाम को 14 साल की छात्रा सब्जी लेने के लिए दुकान जा रही थी।तब रास्ते में उसे घर से कुछ दूर रहने वाला सोहेल उर्फ तस्लीम खान उसे रोका और उससे कुछ बात करने को कह कर बाइक पर बैठाया वहा से रायरू गांव में सुनसान मंदिर के पास ले गया।फिर डरा धमाका ओर हत्या की धमकी देकर नीम के पेड़ के नीचे दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद सोहेल वहां से भाग गया।डर ओर अंधेरा होने की वजह से पीड़िता छात्रा रातभर पेड़ के नीचे बैठी रही। सुबह होने पर बदहवास हालत में घर की तरफ निकली। उसे तलाश रहे परिजन रास्ते में मिल गए।परिजनो ने हालात देखकर छात्रा को लेकर पुरानी छावनी थाना पहुंचे और शिकायत की।पुलिस ने तत्काल कारवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।