इंदौर।इंदौर में एक आंखों के डॉक्टर के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।आरोपी ने क्लिनिक के लिए उन्हें ऑप्थेलमोलॉजी उपकरणों के नाम पर पैसे लिए ओर उपकरण नहीं भेजे।एक साल की मशक्कत के बाद इस मामले में जांच कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पलासिया थाना क्षेत्र में डॉक्टर महेश अग्रवाल का 'श्री गणेश नेत्रालय' नाम से क्लिनिक है।इस क्लिनिक के लिए ऑप्थेलमोलॉजी उपकरणों की जरूरत थी, जिसके चलते डॉ अग्रवाल ने केयर ग्लोबल इंडिया नामक कंपनी का संचालक राकेश कौल, निवासी आदित्य सिटी, इंदिरापुरम, गाजियाबाद से वॉट्सऐप पर संपर्क किया।राकेश से चर्चा के बाद उपकरणों के लिए डॉ अग्रवाल ने 5 लाख रुपए कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में जमा किए। बाद में 19 लाख रुपए राकेश कौल की कंपनी को दिए ओर इसके बाद एक और बार 5 लाख रुपए का भुगतान किया गया।भुगतान के बाद राकेश कौल ने डॉ अग्रवाल से तय उपकरण नहीं भेजे।करीब एक साल तक डॉक्टर अग्रवाल ने राकेश से उपकरण भेजने के लिए चर्चा करते रहे।लेकिन राजेश कौर की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। फिर भी परेशान डॉक्टर ने ईमेल और पत्र ओर वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस भी भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तब पुलिस ने शिकायत की।शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज किया।