एसटीएफ जैसी वर्दी पहन रौब झाड़ रह दोे सुरक्षाकर्मी ओर वॉकी-टॉकी लेकर चल रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

ग्वालियर।ग्वालियर के व्यापार मेले के झूला सेक्टर में स्पेशल टास्क फोर्स जैसी वर्दी पहनकर रौब झड़ते वाले दो युवक ओर वॉकी-टॉकी लेकर चल रहे उनके साथी को पुलिस ने पकड़ा है।पुलिस वर्दी का गलत इस्तेमाल करने का मामला दर्ज वर्दी और वॉकी-टॉकी को जब्त कर लिया है।

गुरुवार रात ग्वालिया व्यापार मेला के झूला सेक्टर में सफेद कपड़ों में वॉकी-टॉकी लेकर चलते एक युवक ओर उसके पीछे एसटीएफ जैसी वर्दी पहने दो और युवक चल रहे थे।मेला में तैनात पुलिस अफसर और जवान की नजर उन पर पड़ी तो पुलिस फोर्स को पहले तो लगा कि एसटीएफ के अधिकारी ओर उनके साथ गार्ड हैं। लेकिन जब पुलिस ने उनसे ड्यूटी का स्थान पूछा तो तीनों घबरा गए ओर कुछ भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।तीनों को गोला का मंदिर थाने ले जाकर पूछताछ की। वर्दी पहने दोनों युवक अतिवीर शर्मा और रवि शर्मा निवासी दहेली गांव, दोनों सिक्योरिटी गार्ड हैं।वही तीसरा युवक शिवम, महलगांव का रहने वाला है।पुलिस ने वर्दी का गलत इस्तेमाल करने का मामला दर्ज कर वर्दी और वॉकी-टॉकी जब्त कर ली है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा