डिप्टी रेंजर रवि खरे का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल,निलंबित
वन विभाग की टीम ने खजुराहो के पास बसारी रेंज में बीती देर रात करीब तीन बजे के बड़ी कार्रवाई कर लगभग दो लाख रुपए कीमत की सागौन की लकड़ी को ट्रैक्टर सहित जब्त किया है।कारवाही के बाद लकड़ी तस्कर ओर वन अधिकारी के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है ऑडियो में वन विभाग के डिप्टी रेंजर रवि खरे पेड़ों की कटाई के लिए तस्कर से बात कर रहे है। इन वायरल ऑडियो में डिप्टी रेंजर रवि खरे ने तस्करों को पेड़ों की कटाई अपनी जिम्मेदारी पर रात के अंधेरे में करने को कहा। इस दौरान पैसों के लेन-देन की भी बात की।ऑडियो में डिप्टी रेंजर बोल रहे है कि हमारे विभाग का कोई नहीं आएगा और पैसे जमा हो गए या नहीं..जवाब में तस्कर बोल रहा है कि पहले हम पैसा जमा करवा लेंगे। उसके बाद ही उन लोगों को हम काम शुरू करने देंगे।इस ऑडियो ने अधिकारियों की शह पर वन संपदा को नुकसान पहुंचाने की साजिश का खुलासा किया है।ऑडियो के सामने आने के बाद छतरपुर डीएफओ सर्वेश सोनवानी ने रवि खरे को निलंबित कर दिया है।