भोपाल।महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर लोहिया सदन भोपाल में एक दिवसीय उपवास रखा गया। उपवास गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णो जन तो तेरने कहिए ,पीर पराई जाने रे से आरंभ हुआ।इस अवसर पर रघु ठाकुरजी ने कहा की समता ट्रस्ट प्रति वर्ष बापू के जन्म दिवस और पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन करती है । ट्रस्ट के साथी बधाई के पात्र हैं।जो आज के इस दौर में जब राष्ट्रपिता के खिलाफ तमाम प्रकार के झूठे दोषारोपण और तमाम प्रकार के घृणित से घृणित आरोप लगाये जा रहें हैं उनके साथ हैं। समता न्यास के मित्र न केवल बापू को याद करते हैं बल्कि उनके विचारों का प्रचार- प्रसार भी करते हैं। बापू हर नशा के खिलाफ थे और हर प्रकार के नशे को समाज से मिटाना चाहते थे ।वह मानते थे कि नशे का प्रभाव समाज के सभी हिस्सों पर पड़ता है परंतु महिलाएं और बच्चे सर्वाधिक प्रभावित होते हैं। अब तो स्थिति और भी बदतर है । नशा समूचे समाज को बर्बाद कर रहा है । माफियाओं का तंत्र खड़ा कर रहा है ,अपराधियों के गिरोह बना रहा है और भ्रष्टाचार तथा -अपराध का एक बड़ा माध्यम नशा बन गया है । सरकारे आय के नाम पर शराब की दुकान गांव गांव में में पहुंचा रही है। जिन गांवों में पीने का पानी नहीं है ,पढ़ने को स्कूल नहीं है उन गांव में शराब की दुकान खुलरही हैं। शराब की साहूकारी गांव और गरीब को घातक बन गई है। शराब के धंधे में ग्रामीण बच्चों को लगाया जाता है। वे गांव गांव में जाकर शराब बेचते हैं और शराब की होम डिलीवरी करते हैं और इसके परिणाम स्वरुप गांव के गांव शराबी बन गए हैं। बच्चों तक में शराब की लत लग रही है। स्कूल के बच्चे अपनी जेब खर्च के पैसे से शराब खरीद कर पीते हैं । राजनीति के भ्रष्टाचार का एक बड़ा माध्यम शराब उद्योग है। शराब के अलावा भी जितने भी प्रकार के नशे के पदार्थ ड्रग्स आदि विभिन्न नाम से बिक रहे हैं। शहर के छोटे-छोटे बच्चे कई प्रकार के नशे करते हैं और ड्रग्स न मिलने पर अपराधी बन जाते हैं। रोज अखबार में खबरें छप रही है कि किसी बेटे ने शराब के पैसे के लिए या शराब के नशे में माता-पिता की हत्या कर दी। महिलाओ पर अत्याचार होते हैं ,परिवार टूट रहे हैं। नशा विशेष रूप से शराब चुनाव को प्रभावित करती है ।चुनाव में करोडो रुपए की शराब बांटी जाती है। मतदाता मदहोश होकर वोट देते हैं और शराब के नशे से बनी सरकार कैसी होगी यह सामने है ।
उन्होंने कहा कि अब संपूर्ण नशाबंदी की आवश्यकता है और समाज को जागृत होकर आगे आना होगा । इस अवसर पर श्री मदन किशोर जैन मकसूद भाई इरशाद भाई पत्रकार पूर्व पार्षद लालू भाई जान अजय श्रीवास्तव , शशि यादव , करन मालिक, यश यादव , लक्ष्मीनारायण साहू, धर्मेंद्र राणा, कैलाश पंथी आदि लोग सहभागी रहे।
उपवास के समापन पर मंगलवार की रात्रि प्रयागराज कुंभ मेले में मौनी अमावस्या के समय भगदड़ में श्रद्धालुओ की मौत पर सभी लोगों ने 2 मिनट मौन रहकर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की ।