सुरक्षा का जिम्मा लिए पुलिस ने स्वच्छता के लिए किया दुकानदार का सम्मान

ग्वालियर।ग्वालियर में पुलिस ने सफाई के लिए जागरूकता को देखकर एक दुकानदार को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।हालाकि एक साथ 30 पुलिस कर्मियों को देखकर दुकानदार घबरा गया था।लेकिन बाद में मुस्कुराता नजर आया।

ग्वालियर के ऐतिहासिक व्यापार मेला में पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टी से व्यापक दल तैनात कर रखा है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) ने त्वरित रूप से दो निरीक्षक और एक सूबेदार की ड्यूटी लगाई है।ड्यूटी के दौरान सूबेदार आयुष मिश्रा मेला सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसटीएफ़ के साथ भ्रमण कर रहे थे तब मेले में 12 नंबर छतरी के पास मुंबई भेलपूरी वाले की दुकान के बाहर भीड़ थी लेकिन साफ़ सफ़ाई अच्छी थी और बड़े साइज का डस्टबीन भी रखा था जिसे देख पूरी पुलिस रुकी। भेलपूरी वाला बड़ी संख्या में पुलिस को देख घबराया लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनकी साफ़ सफ़ाई व व्यवस्था के लिए गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उपस्थित जनता ने दुकानदार का ताली बजाकर सम्मानित किया। भेलपूरी वाले का सम्मान देखकर अन्य व्यापारियों ने भी अपनी दुकान के सामने बेहतर व्यवस्था करना का संकल्प लिया।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा