बीते वर्ष के वरदानो के लिए दिया धन्यवाद
ग्वालियर।ग्वालियर के अभी गिरजाघरों में नए वर्ष को लेकर विशेष प्रार्थना ओर मिस्सा बलिदान अर्पित किया।साथ ही बीते वर्ष के वरदानो के लिए प्रभु को धन्यवाद दिया।
प्रवक्ता फादर पवन डेविड एवं एबिल एक्सट्रोस नें जानकरी देते हुए बताया की गुड शेपर्ड चर्च, महाराजपुर में फादर जॉन पांडियापल्ली,संत पॉल चर्च, मुरार में फादर एंटनी स्वामी, फादर पायस एवं फादर पवन डेविड संत जॉन महागिरजा घर, लश्कर में फादर चिपसन एवं फादर रौशन केरकेट्टा,माउंट कार्मल चर्च, सिकंदर कम्पू में फादर जेफ्री ने आराधना एवं मिस्सा बलिदान अर्पित किया। संत पॉल चर्च मुरार में फादर पवन डेविड इस आराधना में 2024 में पाए हुए सभी वरदानों के लिए धन्यवाद दिया,साथ ही बीते वर्ष में की गई गलतियों के लिए ईश्वर से क्षमा याचना की गई ।आराधना में भजन"तेरी आराधना करूं, पाप क्षमा कर जीवन दे दे दया की याचना करू" एवं "पिता तेरी वंदना करते हैं, जीवन तेरे चरणों में रखते हैं" भजन मंडली द्वारा गाए गए। फादर पायस ने अपने संदेश में कहा की हमें बीते वर्ष के लिए ईश्वर को धन्यवाद देना चाहिये, साथ ही धन्यवाद देना चहिए कि ईश्वर ने हम सबको 2025 देखने का अवसर दिया। आज विशेष करके उनके लिए प्रार्थना करें जो अस्वस्थ हैं, ईश्वर उन्हें जल्द स्वास्थ्यलाभ दें I हम उन सबके लिए भी प्रार्थना करें, जो बीते वर्ष इस संसार से विदा हो गए हैं, ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान देने की कृपा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें 2025 में भलाई के कार्य करने का संकल्प लेना है। मिस्सा के बाद सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाये दी। सभी के लिए केक एवं कॉफी का वितरण किया गया। नव वर्ष की सुबह संत पॉल चर्च, मुरार एवं संत जॉन महागिरजाघर, लश्कर में 8.30 बजे एवं गुड शेपर्ड चर्च, महाराजपुर में सुबह 9.00 बजे मिस्सा बलिदान हुआ। सभी चर्च में पल्ली पुरोहितों द्वारा ग्वालियर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष ,पूर्व धर्माध्यक्ष, पुरोहितगण,धर्म बहनों की ओर से सभी को नव वर्ष की शुभकामनायें दी गईं।