हौम्योपेथी डॉक्टर ओर साथी एमडी ड्रग्स ओर गांजा के साथ गिरफ्तार,लड़कियों के कपड़े पहना हुआ था आरोपी डॉक्टर

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने लड़कियों की ड्रेस में एमडी ड्रग्स ओर गांजा के साथ डॉक्टर ओर उसके एक साथी को पकड़ा है। नशे का आदि डॉक्टर इंदौर में न्यू ईयर पार्टी में ड्रक्स सप्लाई करने लाए थे।

इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने हौम्योपेथी डॉक्टर योगेश लड़इया और उसके साथी भारत चौरसिया को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।जब पुलिस ने डॉक्टर को पकड़ा तब डॉक्टर लड़कियों की ड्रेस पहने था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 ग्राम एमडी ड्रग्स और ढाई किलो गांजा बरामद किया है।पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोनों आरोपी न्यू ईयर की पार्टी में नहीं का कारोबार करने के लिए ड्रग्स लाए थे।पुलिस के मुताबिक आरोपी डॉक्टर योगेश लड़इया निवासी बजरंग नगर है।ओर पत्नी के छोड़ने के बाद ड्रग का आदी हो गया।फिर बैंक और लोगों से कर्ज लेकर ड्रग लेना शुरू कर दिया।नशे के बाद महिलाओं के कपडे़ पहन कर लड़कियों जैसी हरकत भी करता है।वहीं दूसरा आरोपी रीवा का निवासी भारत चौरसिया तीन सालों से मिडलैंड होटल में केयर टेकर है। होटल में आने-जाने के दौरान ही उसकी योगेश से पहचान हुई।पुलिस दोनो ही आरोपियों से पूछताछ कर नशे के अन्य कारोबारियों तक पहुंचने में लगी है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा