न्यू ईयर पार्टी में शराब ओर शबाब,वीडियो वायरल

इंदौर।इंदौर में न्यू ईयर पार्टी के दौरान शराब और डांस के बीच अश्लीलता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।यह वीडियो खजराना इलाके के रिंग रोड स्थित डोपा माइन पब का बताया जा रहा है।इस पब में आयोजित पार्टी में नाबालिग लड़के-लड़कियां भी शामिल हुए है।

 खजराना इलाके के रिंग रोड स्थित डोपा माइन पब में न्यू ईयर पार्टी के दौरान देर रात तक शराब और डांस के साथ ही अश्लीलता का माहौल देखने को मिला।पार्टी में नाबालिग लड़के-लड़कियां शामिल होने की बात भी सामने आई है।जबकि 31 दिसंबर की रात, किसी भी पब या होटल के नशाखोरी, हुड़दंगबाजी ओर विवाद जैसी स्थिति रोकने के लिए प्रशासन ने सख्ती के निर्देश दिए थे।लेकिन इसके बावजूद  डोपा माइन पब में अभी नियम कानून दे किनार कर पार्टी की गई।जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।इस वीडियो प्रशासन की सख्ती पर सवाल खड़े कर दिए है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा