आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर कार्यक्रम में मंच ढहा,7 मौत,75 घायल,15 पुलिसकर्मी भी घायलों में शामिल

बागपत।उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर कार्यक्रम के लिए लकड़ी से बना मंच ढह गया।इस हादसे में अब तक सात श्रद्धालुओं की मौत की जानकारी सामने आई है, जबकि 75 से अधिक घायल हैं। घायलों में करीब 15 पुलिसकर्मी भी शामिल होने की जानकारी मिली हैं। 

 बागपत जिले के बड़ौत शहर कोतवाली इलाके के गांधी रोड पर श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर 
आज निर्वाण महोत्सव के तहत 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। मंच पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से इसकी सीढ़ियां टूट गई।सीढ़ियां स्थापित मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा जी का अभिषेक करने के लिए लगाई गई थी।इससे श्रद्धालु नीचे दब गए और भगदड़ मच गई।ऐसे में एम्बुलेंस नहीं मिलने पर घायलों को ई रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर आला अफसर के साथ ही एसपी और एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे।जानकारी के मुताबिक सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 75 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में तकरीबन 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।मृतकों में तरसपाल (66) पुत्र हुकमचंद गांधी रोड इमली वाली गली, अमित (35) पुत्र नरेश चंद, अरुण(48) पुत्र केशव राम, ऊषा (24)  पत्नी सुरेंद्र, शिल्पी (24) पुत्री सुनील जैन, विनीत जैन (40) पुत्र सुरेंद्र, कमलेश जैन(65) पत्नी सुरेश चंद के नाम सामने आए है।