भ्रष्ट लेखपाल 50 हजार ओर 5 लाख 40 हजार का चेक लेते रंगेहाथ पकड़ाया

सागर।लोकायुक्त पुलिस सागर ने नये साल की शुरूआत सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज व विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रिश्वतखोर लेखापाल को 50 हजार रुपए की रिश्वत रंगेहाथ पकड़ा है।आरोपी लेखपाल ने 50 हजार रूपये के साथ 5 लाख 40 हजार रूपये का चैक भी लिया।
      सागर रीवा के  लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने नए साल के पहले ही दिन सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज व विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रभारी लेखापाल राजाराम गुप्ता को रिश्वत लेते पकड़ा।आर9I लेखपाल राजाराम ने रामनिहोरे साकेत पिता स्व जगत साकेत सेवा निवृत प्रधानाध्यापक से उसके  एरियर्स एवं अर्जित अवकाश की राशि 12,70000 का भुगतान करने के लिए 50 प्रतिशत 6 लाख 20 हजार रूपये रिश्वत में मांगी थी। इसके बाद रामनिहोरे साकेत ने जमानत के तौर पर चैक व फोन पे के माध्यम से आरोपी द्वारा दिये गये खाते में 25000 व 5000 लेने के बाद भी शेष राशि मांगी जा रही थी। इसकी शिकायत रामनिहोरे साकेत ने एसपी लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा से की थी।शिकायत जांच में सत्यता के बाद एसपी लोकायुक्त श्री शर्मा ने डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के निर्देशन में ट्रेप टीम  गठित कर कारवाही के लिए भेजी।जिसके बाद  नये वर्ष के पहले दिन यानी 1 जनवरी को जैसे ही  रामनिहोरे साकेत ने लेखपाल राजाराम गुप्ता 50 हजार नगद व 5 लाख 40 हजार रूपये का चैक सौपा वैसे ही लोकायुक्त टीम ने आरोपी को नगदी और चैक सहित दबोच लिया। 

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा