करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ , सहयोगी चेतन 4 तक रिमांड पर,लोकायुक्त ने पकड़ कर करीब 5 घंटे तक की थी पूछताछ

भोपाल।करोड़ों के आसामी ओर पिछले 41 दिनों से फरार आरटीओ के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, उसके सहयोगी चेतन गौर  को भोपाल लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।इससे पहले लोकायुक्त ऑफिस में उससे करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई। कोर्ट ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर को 4 फरवरी तक रिमांड पर सौंप दिया।

मंगलवार को लोकायुक्त टीम ने करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को कोर्ट परिसर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया था।सौरभ के पार्टनर शरद जायसवाल को भी मंगलवार दोपहर को अपने वकील के साथ लोकायुक्त में बयान दर्ज कराने पहुंचे। बयान दर्ज करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।सोमवार के घटना क्रम के बाद मंगलवार को करोड़पति पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा सुबह 11 बजे कोर्ट में सरेंडर करने वाला था।जिसके चलते मीडिया से लेकर हर किसी की नजर कोर्ट पर थी।इस बीच सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने मीडिया के सामने आए ओर बताया कि सौरभ ने सोमवार को कोर्ट में खुद उपस्थित होकर सरेंडर करने का आवेदन दिया था। कोर्ट के आदेश पर आज मंगलवार को  हाजिर होने वाला था। लेकिन, लोकायुक्त पुलिस ने उसे असंवैधानिक तरीके से सौरभ को पकड़ लिया है।वकील पाराशर ने लोकायुक्त के खिलाफ कोर्ट में आवेदन भी लगा दिया है।

एजेंसियों से सौरभ को जान का कोई खतरा:लोकायुक्त डीजी 

लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने कहा था कि सौरभ से पूछताछ की जा रही है। जयदीप प्रसाद ने सौरभ के परिजनों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एजेंसियों से सौरभ को जान का कोई खतरा नहीं होगा।वही सौरभ के वकील की मांग पूछताछ की वीडियोग्राफी से भी इनकार किया है। उसे 24 घंटे में कोर्ट में पेश किया जाएगा।सौरभ इस दौरान कहां-कहां रहा ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बता दें कि  41 दिन से फरार सौरभ को लोकायुक्त, ईडी और आयकर की टीम तलाश में जुटी थी।