ग्वालियर। व्यसन मुक्त ग्वालियर अभियान के तहत विभिन्न महिला सामाजिक संगठनों (मातृशक्ति) द्वारा मंगलवार 4 फरवरी को दोपहर 3 बजे जिलाधीश कार्यालय में जिलाधीश रुचिका चौहान को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
वहीं इस अभियान को लेकर विगत दिवस इस्कॉन ग्वालियर द्वारा अटल सभागार में आयोजित कीर्तन, भक्ति और संगीत कार्यक्रम में श्रोताओं ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया। वहीं क्रीड़ा भारती द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थाटीपुर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने शहर को व्यसन मुक्त बनाने की शपथ ली।