डॉक्टर के साथ 3 करोड़ 8 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी ,5 गिरफ्तार

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक डॉक्टर के साथ 3 करोड़ 8 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी का मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने शेयर मार्केट में कई गुना ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर ठगी की थी।इस दौरान आरोपियों ने डॉक्टर से 66 ट्रांजैक्शन के माध्यम से बदमाशों ने 3 करोड़ 8 लाख 36 हजार 293 रुपए अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा लिए। 

इंदौर में एक डॉक्टर के साथ शेयर मार्केट में कई गुना मुनाफा देने का झांसा देकर 3 करोड़ 8 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है।ठगी की शिकायत डाक्टर ने क्राइमब्रांच से की ओर बताया कि सोशल मीडिया आरु भट्ट नामक युवती से उसका परिचय हुआ था। युवती ने ऑनलाइन ट्रेडिंग पोर्टल वेबुल के बारे में बता कर 8 अगस्त को एक लिंक भेजी जिसमें पूरी डिटेल भरकर रजिस्टर करने को कहा।इसके बाद डॉक्टर ने पोर्टल पर निवेश किया। इस निवेश पर पोर्टल पर अच्छा मुनाफा दिखा कर लालच दिया जिससे पोर्टल के वॉलेट अकाउंट में मुनाफे की राशि दिखाई ओर दो बार पैसे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर हुए। उसके बाद युवती ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 1 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करवाया।डॉक्टर को दीपावली के पहले कुछ पैसों की जरूरत पड़ी तो पैसा निकालने के वेबुल कंपनी के वॉट्सऐप कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क किया।कंपनी ने पहले वे मन किया फिर  प्रॉफिट का  30% इनकम टैक्स देने के नाम पर डॉक्टर से अलग अलग काटो में 55 लाख रुपए जमा कराए। फिर रिजर्व बैंक से रोक का बहाना बना कर ग्रीन चैनल ओपन करने नाम पर फीस के रूप में 30 लाख जमा कराए।फिर डिजिटल करेंसी और फ्रॉड एग्रीमेंट, डिजिटल करेंसी और फ्रॉड सिक्योरिटी एग्रीमेंट पर 17 लाख 81 हजार रुपए मांग ओर कहा कि नहीं देने पर सभी पैसा डूब जाएगा। फिर  कंपनी के वॉलेट में जो पैसा है। उसकी सुरक्षा के लिए इंटरनेशनल ब्लॉक चेन सर्वर सिक्योरिटी इंश्योरेंस के लिए 25 लाख रुपए भी जमा करा दिए।ठगो ने डॉक्टर ने 66 ट्रांजैक्शन किए। इन 66 ट्रांजैक्शन के माध्यम से बदमाशों ने 3 करोड़ 8 लाख 36 हजार 293 रुपए अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा लिए।इसके बाद भी जब पैसा नहीं मिला तब डॉक्टर ने क्राइम ब्रांच ने शिकायत दर्ज की। क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद 5 आरोपियों  इंदौर से सेल्स मैन  नंद पहाड़िया 27 साल निवासी हवा बंगला द्वारकापुरी,जीम ट्रेनर मोहित भावसार 28 साल निवासी एरोड्रम, उज्जैन के मोहम्मद रेहान 22 साल, शाहरुख कुरैशी 27 साल और एजाज खान 31 साल को गिरफ्तार किया है ।सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।