प्रयागराज।महाकुम्भ में मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे संगम तट पर भगदड़ मच गई।इस हादसे में 14 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आई है,वही 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं। हालांकि, प्रशासन या सरकार की ओर से मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।हादसे के बाद संगम तट पर NSG एनजीसी कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से संयम बरतने की अपील की है।
महाकुम्भ में मौनी अमावस्या का स्नान के चलते करीब 9 करोड़ श्रद्धालुओं के शहर में मौजूद होने का अनुमान है।इस बीच मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे संगम तट पहले डुबकी लगाने के लिए भरी भीड़ में श्रद्धालु पहुंचे।अमृत स्नान की वजह से ज्यादातर पांटून पुल बंद कर दिए गए थे।जिससे संगम पर पहुंचने वाली करोड़ों की भीड़ इकट्ठा होती चली गई।इस बीच जानकारी के मुताबिक कुछ लोग बैरिकेड्स में फंसकर गिर गए।इसे देखकर भगदड़ की अफवाह पर भगदड़ मच गई।संगम पर एंट्री और एग्जिट के रास्ते अलग-अलग नहीं थे।ऐसे में लोग जिस रास्ते से आ रहे थे, उसी रास्ते से वापस भागने लगे और एक-दूसरे के ऊपर गिरते गए।इस में 11 मौत ओर 70 घायलों की जानकारी सामने आई है।इस हादसे के बाद NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया।संगम जाने वाले रास्ते को पुलिस ने खाली कराया।