Posts

Showing posts from January, 2025

पोंजी स्कीम में घोटाला: क्रिकेट खिलाड़ी शुभमन गिल से हो सकती है पूछताछ

Image
गुजरात।गुजरात पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने पोंजी स्कीम में हुए कई सौ करोड़ रुपये के घोटाले मामले में टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रिकेटर शुभमन गिल से पूछताछ कर सकती है।इस घोटाले में शुभमन गिल के अलावा तीन अन्य क्रिकेटरों के नाम भी सामने आया है।     इस मामले में बीजेड ग्रुप के मालिक भूपेंद्र सिंह झाला को बीते शुक्रवार गांधीनगर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मेहसाणा से गिरफ्तार किया था। सीआईडी ने इस घोटाले को शुरुआत में 6000 करोड़ रुपये का माना था, लेकिन आगे की सामने आया था कि यह घोटाला करीब 450 करोड़ रुपये का है। पोंजी स्कीम में घोटाले में सीआईडी क्राइम ब्रांच झाला से पूछताछ कर रही है। इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि पुलिस टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रिकेटर शुभमन गिल से पूछताछ कर सकती है। गिल के अलावा क्रिकेटर मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया और साईं सुदर्शन का नाम भी सामने आया है।

डिप्टी रेंजर रवि खरे का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल,निलंबित

Image
खजुराहो।खजुराहो के पास बसारी रेंज के डिप्टी रेंजर रवि खरे का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।इस ऑडियो में सागौन लकड़ी की तस्करी की बाते लकड़ी तस्कर से सुनी जा सकती है।यह ऑडियो तब वायरल हुआ जब वन विभाग की टीम ने कारवाही कर लगभग दो लाख रुपए कीमत की सागौन की लकड़ी को ट्रैक्टर सहित जब्त किया है।छतरपुर डीएफओ सर्वेश सोनवानी ने रवि खरे को निलंबित कर दिया। वन विभाग की टीम ने खजुराहो के पास बसारी रेंज में बीती देर रात करीब तीन बजे के बड़ी कार्रवाई कर लगभग दो लाख रुपए कीमत की सागौन की लकड़ी को ट्रैक्टर सहित जब्त किया है।कारवाही के बाद लकड़ी तस्कर ओर वन अधिकारी के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है ऑडियो में वन विभाग के डिप्टी रेंजर रवि खरे पेड़ों की कटाई के लिए तस्कर से बात कर रहे है। इन वायरल ऑडियो में डिप्टी रेंजर रवि खरे ने तस्करों को पेड़ों की कटाई अपनी जिम्मेदारी पर रात के अंधेरे में करने को कहा। इस दौरान पैसों के लेन-देन की भी बात की।ऑडियो में डिप्टी रेंजर बोल रहे है कि  हमारे विभाग का कोई नहीं आएगा और पैसे जमा हो गए या नहीं..जवाब में तस्कर बोल रहा है कि पहले हम पैसा जमा ...

एसटीएफ जैसी वर्दी पहन रौब झाड़ रह दोे सुरक्षाकर्मी ओर वॉकी-टॉकी लेकर चल रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

Image
ग्वालियर।ग्वालियर के व्यापार मेले के झूला सेक्टर में स्पेशल टास्क फोर्स जैसी वर्दी पहनकर रौब झड़ते वाले दो युवक ओर वॉकी-टॉकी लेकर चल रहे उनके साथी को पुलिस ने पकड़ा है।पुलिस वर्दी का गलत इस्तेमाल करने का मामला दर्ज वर्दी और वॉकी-टॉकी को जब्त कर लिया है। गुरुवार रात ग्वालिया व्यापार मेला के झूला सेक्टर में सफेद कपड़ों में वॉकी-टॉकी लेकर चलते एक युवक ओर उसके पीछे एसटीएफ जैसी वर्दी पहने दो और युवक चल रहे थे।मेला में तैनात पुलिस अफसर और जवान की नजर उन पर पड़ी तो पुलिस फोर्स को पहले तो लगा कि एसटीएफ के अधिकारी ओर उनके साथ गार्ड हैं। लेकिन जब पुलिस ने उनसे ड्यूटी का स्थान पूछा तो तीनों घबरा गए ओर कुछ भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।तीनों को गोला का मंदिर थाने ले जाकर पूछताछ की। वर्दी पहने दोनों युवक अतिवीर शर्मा और रवि शर्मा निवासी दहेली गांव, दोनों सिक्योरिटी गार्ड हैं।वही तीसरा युवक शिवम, महलगांव का रहने वाला है।पुलिस ने वर्दी का गलत इस्तेमाल करने का मामला दर्ज कर वर्दी और वॉकी-टॉकी जब्त कर ली है।

कॉन्स्टेबल ने थाने की टेबल पर पैर रखकर बनाया वीडियो, पुष्पा फिल्म के डायलॉग के साथ वायरल

Image
उज्जैन।उज्जैन पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने थाने की टेबल पर पैर रखकर वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो कर ट्रोल हो रहे हैं। वीडियो में पुष्पा-2 के किरदार एसपी शेखावत के लुक ओर डायलॉग के साथ कॉन्स्टेबल को एडिट कर जोड़ा गया है।    उज्जैन के महिदपुर रोड थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह का थाने की टेबल पर पैर रखकर वीडियो  सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ है।इस वीडियो को लेकर कांस्टेबल रणवीर सिंह का कहना है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है, लेकिन किसी ने इसे पुष्पा-2 फिल्म की क्लिप के साथ एडिट कर वायरल किया है।  इस मामले में आला अफसरों ने कॉन्स्टेबल से हुई गलती पर समझाइश देकर चेतावनी दी है।

सुरक्षा का जिम्मा लिए पुलिस ने स्वच्छता के लिए किया दुकानदार का सम्मान

Image
ग्वालियर।ग्वालियर में पुलिस ने सफाई के लिए जागरूकता को देखकर एक दुकानदार को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।हालाकि एक साथ 30 पुलिस कर्मियों को देखकर दुकानदार घबरा गया था।लेकिन बाद में मुस्कुराता नजर आया। ग्वालियर के ऐतिहासिक व्यापार मेला में पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टी से व्यापक दल तैनात कर रखा है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) ने त्वरित रूप से दो निरीक्षक और एक सूबेदार की ड्यूटी लगाई है।ड्यूटी के दौरान सूबेदार आयुष मिश्रा मेला सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसटीएफ़ के साथ भ्रमण कर रहे थे तब मेले में 12 नंबर छतरी के पास मुंबई भेलपूरी वाले की दुकान के बाहर भीड़ थी लेकिन साफ़ सफ़ाई अच्छी थी और बड़े साइज का डस्टबीन भी रखा था जिसे देख पूरी पुलिस रुकी। भेलपूरी वाला बड़ी संख्या में पुलिस को देख घबराया लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनकी साफ़ सफ़ाई व व्यवस्था के लिए गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उपस्थित जनता ने दुकानदार का ताली बजाकर सम्मानित किया। भेलपूरी वाले का सम्मान देखकर अन्य व्यापारियों ने भी अपनी दुकान के सामने बेहतर व्यवस्था करना का संकल्प लिया।

भोपाल से 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड का 337-टन जहरीला कचरा हटा... पीथमपुर में नष्ट होगा

Image
भोपाल।राजधानी भोपाल से आखिरकार यूनियन कार्बाइड का 337-टन जहरीला कचरा 40 साल बाद हटाकर  पीथमपुर ले गए।जहा इसे 51 दिन में खत्म कर दिया जाएगा।हालाकि पीथमपुर में इसे नष्ट करने के खिलाफ विरोध के साथ साथ हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है।   बुधवार रात को भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा रात 9 बजे 12 कंटेनर हाई सिक्योरिटी के बीच पीथमपुर के लिए भेजा गया।इसके लिए रातभर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई।कोहरे के बीच चले इस कंटेनर्स की सुरक्षा के लिए आगे पुलिस की 5 गाड़ियां ओर 100 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कंटेनर निकाले गए।इस दौरान आगे-पीछे 2 किमी तक ट्रैफिक रोका गया। कंटेनर अल सुबह करीब 5 बजे  8 घंटे का सफरतय कर पीथमपुर के आशापुरा गांव स्थित रामकी एनवायरो फैक्ट्री पहुंचे।     आपको बता दे कि कचरे की शिफ्टिंग की प्रोसेस रविवार से शुरू होता था। बैग्स में पैक 337 मीट्रिक टन कचरा को मंगलवार रात से कंटेनर्स में लोड करना शुरू किया गया और बुधवार रात में इसे पीथमपुर रवाना किया गया।इस मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को...

बीते वर्ष के वरदानो के लिए दिया धन्यवाद

Image
ग्वालियर।ग्वालियर के अभी गिरजाघरों में नए वर्ष को लेकर विशेष प्रार्थना ओर मिस्सा बलिदान अर्पित किया।साथ ही बीते वर्ष के वरदानो के लिए प्रभु को धन्यवाद दिया।   प्रवक्ता फादर पवन डेविड एवं एबिल एक्सट्रोस  नें जानकरी देते हुए बताया की  गुड शेपर्ड चर्च, महाराजपुर में फादर जॉन पांडियापल्ली,संत पॉल चर्च, मुरार में फादर एंटनी स्वामी, फादर पायस एवं फादर पवन  डेविड संत जॉन महागिरजा घर, लश्कर में  फादर चिपसन एवं फादर रौशन  केरकेट्टा,माउंट कार्मल चर्च, सिकंदर कम्पू  में फादर जेफ्री ने आराधना एवं मिस्सा बलिदान अर्पित किया। संत पॉल चर्च मुरार में  फादर पवन डेविड   इस आराधना में 2024 में पाए हुए सभी वरदानों के लिए धन्यवाद दिया,साथ ही बीते वर्ष में की गई गलतियों के लिए ईश्वर से क्षमा याचना की गई ।आराधना में भजन"तेरी आराधना करूं, पाप क्षमा कर जीवन दे दे दया की याचना करू" एवं "पिता तेरी वंदना करते हैं, जीवन तेरे चरणों में रखते हैं" भजन मंडली द्वारा गाए गए। फादर पायस ने अपने संदेश में कहा की हमें  बीते वर्ष के लिए ईश्वर को धन्यवाद देना...

एटीएम कटर गैंग के मास्टर माइण्ड सहित दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

Image
ग्वालियर।क्राईम ब्रांच व थाना बहोड़ापुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर एटीएम काटकर 14 लाख से अधिक रूपये ले जाने वाले एटीएम कटर गैंग के मास्टर माइण्ड सहित दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।पकड़े गये आरोपियों से 2,74,500 रूपये नगद और घटना में प्रयुक्त बिटारा ब्रेजा कार जप्त की गई। ग्वालियर पुलिस के कप्तान धर्मवीर सिंह ने पत्रकारों वार्ता कर एटीएम लुट कांड का खुलासा किया।पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने एटीएम लुट मामले में सीसीटीव्ही फुटेज चेक करते हुए आरोपीगण की तलाश की गई। पुलिस की टीमों द्वारा तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों द्वारा उपयोग की गई कार की तलाश की गई एवं पुलिस टीम द्वारा एक बदमाश को तकनीकी सहायता के आधार पर फिरोजपुर झिरका जिला नूह मेवात (हरियाणा) से धरदबोचा। जिसके कब्जे से उक्त घटना में उपयोग की गई बिटारा ब्रेजा कार ओर एटीएम काटकर चुराये गये रूपयों में से 2,44,500/-रूपये जप्त किये गये। एक आरोपी को डींग रोड़ नगर राजस्थान से पकड़ कर उसके कब्जे से पुलिस द्वारा 30,000/- रूपये जप्त किये गये।  घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादी दिव्यकुमार राय क्षेत्रीय प्र...

भ्रष्ट लेखपाल 50 हजार ओर 5 लाख 40 हजार का चेक लेते रंगेहाथ पकड़ाया

Image
सागर।लोकायुक्त पुलिस सागर ने नये साल की शुरूआत सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज व विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रिश्वतखोर लेखापाल को 50 हजार रुपए की रिश्वत रंगेहाथ पकड़ा है।आरोपी लेखपाल ने 50 हजार रूपये के साथ 5 लाख 40 हजार रूपये का चैक भी लिया।       सागर रीवा के  लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने नए साल के पहले ही दिन सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज व विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रभारी लेखापाल राजाराम गुप्ता को रिश्वत लेते पकड़ा।आर9I लेखपाल राजाराम ने रामनिहोरे साकेत पिता स्व जगत साकेत सेवा निवृत प्रधानाध्यापक से उसके  एरियर्स एवं अर्जित अवकाश की राशि 12,70000 का भुगतान करने के लिए 50 प्रतिशत 6 लाख 20 हजार रूपये रिश्वत में मांगी थी। इसके बाद रामनिहोरे साकेत ने जमानत के तौर पर चैक व फोन पे के माध्यम से आरोपी द्वारा दिये गये खाते में 25000 व 5000 लेने के बाद भी शेष राशि मांगी जा रही थी। इसकी शिकायत रामनिहोरे साकेत ने एसपी लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा से की थी।शिकायत जांच में सत्यता के बाद एसपी लोकायुक्त श्री...

हौम्योपेथी डॉक्टर ओर साथी एमडी ड्रग्स ओर गांजा के साथ गिरफ्तार,लड़कियों के कपड़े पहना हुआ था आरोपी डॉक्टर

Image
इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने लड़कियों की ड्रेस में  एमडी  ड्रग्स ओर गांजा के साथ डॉक्टर ओर उसके एक साथी को पकड़ा है। नशे का आदि डॉक्टर  इंदौर में न्यू ईयर पार्टी में ड्रक्स सप्लाई करने लाए थे। इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने हौम्योपेथी डॉक्टर योगेश लड़इया और उसके साथी भारत चौरसिया को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।जब पुलिस ने डॉक्टर को पकड़ा तब डॉक्टर लड़कियों की ड्रेस पहने था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 ग्राम एमडी ड्रग्स और ढाई किलो गांजा बरामद किया है।पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोनों आरोपी न्यू ईयर की पार्टी में नहीं का कारोबार करने के लिए ड्रग्स लाए थे।पुलिस के मुताबिक आरोपी डॉक्टर योगेश लड़इया निवासी बजरंग नगर है।ओर पत्नी के छोड़ने के बाद ड्रग का आदी हो गया।फिर बैंक और लोगों से कर्ज लेकर ड्रग लेना शुरू कर दिया।नशे के बाद महिलाओं के कपडे़ पहन कर लड़कियों जैसी हरकत भी करता है।वहीं दूसरा आरोपी रीवा का निवासी भारत चौरसिया तीन सालों से मिडलैंड होटल में केयर टेकर है। होटल में आने-जाने के दौरान ही उसकी योगेश से पहचान हुई।पुलिस दोनो ही आरोपियों से ...

न्यू ईयर पार्टी में शराब ओर शबाब,वीडियो वायरल

Image
इंदौर।इंदौर में न्यू ईयर पार्टी के दौरान शराब और डांस के बीच अश्लीलता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।यह वीडियो खजराना इलाके के रिंग रोड स्थित डोपा माइन पब का बताया जा रहा है।इस पब में आयोजित पार्टी में नाबालिग लड़के-लड़कियां भी शामिल हुए है।  खजराना इलाके के रिंग रोड स्थित डोपा माइन पब में न्यू ईयर पार्टी के दौरान देर रात तक शराब और डांस के साथ ही अश्लीलता का माहौल देखने को मिला।पार्टी में नाबालिग लड़के-लड़कियां शामिल होने की बात भी सामने आई है।जबकि 31 दिसंबर की रात, किसी भी पब या होटल के नशाखोरी, हुड़दंगबाजी ओर विवाद जैसी स्थिति रोकने के लिए प्रशासन ने सख्ती के निर्देश दिए थे।लेकिन इसके बावजूद  डोपा माइन पब में अभी नियम कानून दे किनार कर पार्टी की गई।जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।इस वीडियो प्रशासन की सख्ती पर सवाल खड़े कर दिए है।