पोंजी स्कीम में घोटाला: क्रिकेट खिलाड़ी शुभमन गिल से हो सकती है पूछताछ
गुजरात।गुजरात पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने पोंजी स्कीम में हुए कई सौ करोड़ रुपये के घोटाले मामले में टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रिकेटर शुभमन गिल से पूछताछ कर सकती है।इस घोटाले में शुभमन गिल के अलावा तीन अन्य क्रिकेटरों के नाम भी सामने आया है। इस मामले में बीजेड ग्रुप के मालिक भूपेंद्र सिंह झाला को बीते शुक्रवार गांधीनगर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मेहसाणा से गिरफ्तार किया था। सीआईडी ने इस घोटाले को शुरुआत में 6000 करोड़ रुपये का माना था, लेकिन आगे की सामने आया था कि यह घोटाला करीब 450 करोड़ रुपये का है। पोंजी स्कीम में घोटाले में सीआईडी क्राइम ब्रांच झाला से पूछताछ कर रही है। इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि पुलिस टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रिकेटर शुभमन गिल से पूछताछ कर सकती है। गिल के अलावा क्रिकेटर मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया और साईं सुदर्शन का नाम भी सामने आया है।