ग्वालियर।अटल बिहारी वाजपेयी - भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर को आईईईई इंडिया काउंसिल द्वारा उत्कृष्ट छात्र शाखा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ए बी वी–आई आई आई टी एम के निदेशक प्रो. एस एन सिंह ने इस उपलब्धि पर आईईईई छात्र शाखा को बधाई दी। उन्होने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संस्थान की आईईईई छात्र शाखा ने अपने संस्थान व ग्वालियर का नाम रौशन किया है।
आईईईई छात्र सदस्यों की वृद्धि और विकास के लिए छात्र शाखाएँ महत्वपूर्ण हैं। छात्र शाखाएँ छात्रों का एक स्थानीय नेटवर्क बनाती हैं और छात्रों को साथी छात्रों, साथ ही क्षेत्र के संकाय सदस्यों और पेशेवरों से मिलने और सीखने का अवसर देती हैं। छात्र शाखाएँ विशेष परियोजनाओं, गतिविधियों, बैठकों, पर्यटन और क्षेत्र यात्राओं के माध्यम से IEEE छात्र सदस्यों को कई शैक्षिक, तकनीकी और पेशेवर लाभ प्रदान करती हैं। हालाँकि, ये गतिविधियाँ और लाभ अथक प्रयास, श्रम और परिश्रम के बिना नहीं मिलते हैं। आईईईई ने इन अथक व्यक्तियों और टीमों के प्रयासों को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए छात्र शाखा पुरस्कार बनाए हैं। अपने पुरस्कार कार्यक्रम के माध्यम से, आईईईई समाज के लाभ के लिए आईईईई के हित के क्षेत्रों को आगे बढ़ाने में अपने सदस्यों के योगदान को मान्यता देकर उनके हितों को आगे बढ़ाता है। संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया ने बताया कि डॉ. सोमेश कुमार के मार्गदर्शन एवं उनके सहयोग से यह संभव हो सका। उन्होने बताया कि यह पुरस्कार आईईईई इंडिया काउंसिल द्वारा आईईईई छात्र शाखाओं को हर साल दिया जाता है। संस्थान हमेशा की भांति अन्य सभी छात्रों को इन छात्रों की उपलब्धियों से प्रेरणा लेने और अपने भविष्य के प्रयासों में सफलता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करता रहा है। संस्थान को छात्रों की इस उपलब्धि व कड़ी मेहनत और समर्पण पर गर्व है।