टक्कर से LPG टैंकर में धमाका ओर आग,11 लोग जिंदा जले,40 गाड़िया जली,33 झुलसे

जयपुर।जयपुर में एल पी जी टैंकर ब्लास्ट में11 जिंदा जले गए। इस दौरान पैसेंजर्स से भरी स्लीपर बस सहित 40 गाड़ियों में आग लगी वही 33 लोग झुलसे गए।हादसे वाले इलाके के करीब 200 से 300 मीटर का इलाका खतरनाक झोंन बन गया।
 
शुक्रवार सुबह राजधानी जयपुर में भांकरोटा इलाके में केमिकल से भरे दो टैंकर आपस में टकराए। इसके बाद धमाका हुआ और दोनों टैंकरों में आग लगी। अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने केमिकल से भरे टैंकर में धमाका हो गया।धमाका टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारने से हुआ। इस धमाके से जलता हुआ केमिकल 200 से 300 मीटर दूर तक फैल गया। जहां-जहां केमिकल गिरा वहां आग लग गई।इस हादसे में लेकसिटी ट्रैवल की बस जल गई।उस दौरान बस में 35 यात्री थे।हादसे में 35 लोग झुलसे हैं। हादसे के करीब 6 घंटे बाद तक लोगों को घुटन व आंखों में जलन महसूस हो रही है।टैंकर फटने के बाद लगी आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि कई पक्षी तक जल गए। बस और ट्रक के साथ हाईवे पर कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आईं हैं।आग की सूचना मिलते ही जयपुर शहर के सभी फायर स्टेशनों से दमकलों को मौके पर भेजा गया। दर्जनों दमकलें आग बुझाने का प्रयास कर रही है। जहां पर यह हादसा हुआ है, वह इलाका जयपुर से अजमेर जाने वाली नेशनल हाईवे पर है। आग के कारण हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।








Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा